नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , लॉरेंस बिश्नोई गैंग में कैसे शामिल होते हैं शूटर,गैंग से जुड़ने के लिए है एक एप,जानें कैसे काम करता है रिक्रूटमेंट सेल* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में कैसे शामिल होते हैं शूटर,गैंग से जुड़ने के लिए है एक एप,जानें कैसे काम करता है रिक्रूटमेंट सेल*

*

आगरा।फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई का गैंग शूटर्स को भर्ती करने के लिए एक एप का प्रयोग करता है।इनका नया ठिकाना बाह के बीहड़ हैं।लाॅरेंस बाह और पिनाहट में भी पैर जमा रहा है।पहले यहां के बेरोजगार युवा साइबर ठगी में लिप्त थे।अब लाॅरेंस से जुड़कर नया अपराध कर रहे हैं।दो साल में लाॅरेंस के 5 शूटर बाह से गिरफ्तार हो चुके हैं।इन्हें रोकने के लिए पुलिस अब संवाद कार्यक्रम कर ग्रामीणों से बातचीत करेगी।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क पंजाब,हरियाणा,राजस्थान में फैला हुआ है।गैंग के इंस्टाग्राम पर कई वीडियो हैं।गैंग में शामिल होने पर शूटर बना दिया जाता है।सरगना युवाओं को हमले की जिम्मेदारी साैंपते हैं,उन्हें बस इतना बताया जाता है कि कहां जाना है,हथियार और कारतूस के साथ रुपये भी मुहैया करा दिए जाते हैं।हमले के बाद बचाने की भी जिम्मेदारी ली जाती है।

शनिवार को राजस्थान पुलिस ने बाह पुलिस की मदद से महावीर नगर पक्की तलैया के प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू पंडित को गिरफ्तार किया था।गोलू पंडित पर एक हफ्ते पहले श्रीगंगानगर में कारोबारी से चौथ मांगने के मामले में फायरिंग का आरोप है।गोलू पंडित फर्जी आईडी से श्रीगंगानगर के होटलों में ठहरा था।फायरिंग के बाद गोलू पंडित पक्की तलैया में अपने घर पर ठहरा था। इससे पहले 30 जनवरी 2023 को जयपुर के जी क्लब एवं होटल डेज के मालिक पर 1 करोड़ की मांग के लिए चिट्ठी फेंक कर भागे लॉरेंस विश्नोई के 3 शूटरों बीकानेर के जयप्रकाश उर्फ जेपी,रिषभ उर्फ यशचंद्र, डिफेंस कॉलोनी बाह के प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा को जयपुर पुलिस और स्वाट टीम ने पकड़ा था।

बाह के बड़ागांव का भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था।शूटरों से पूछताछ में पता चला था कि मोबाइल एप के जरिए लॉरेंस विश्नोई गैंग के हैंडलरों के संपर्क में आए थे।गोलू पंडित की गिरफ्तारी इसका ही हिस्सा मानी जा रही है।गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई का नेटवर्क बाह में सुरक्षा के लिए खतरा तो है ही साथ में सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी बड़ी चुनौती है।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …