*
_फर्रुखाबाद से सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट_
थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव गुजरपुर गहलवार निवासी उम्र लगभग 70 वर्षीय कवितान पुत्र झमन रात करीब 9 बजे आम के पेड़ो की रखवाली करने गए हुए थे। आम के पेड़ो की रखवाली कर रहे कवितान की ईंट से सर कुचलकर हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि कवितान का शव चारपाई पर पड़ा है। चारपाई पर शव को देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा, थानाध्यक्ष मोनू शाक्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर, कवितान की पत्नी ओमवती से जानकारी ली। मृतक की पत्नी ओमवती ने आरोप लगाया कि लीलापुर के लोगों ने मेरे पति कवितान की हत्या की है मृतक की पत्नी ओमवती ने बताया आए दिन लीलापुर के लोग मेरे पति से जमीन बेचने को लेकर झगड़ा करते थे
इसलिए मेरे पति कवितान ने जमीन पर मुकद्दमा डाल दिया था उन्हीं लोगों ने सर कुचलकर हत्या की है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है कुछ साक्ष्य एकत्र किए गए है जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

