*
आज़मगढ़
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से यूपी पुलिस के इस्तकबाल को धक्का लगाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में बरदह एसओ राजीव सिह को लोग जमीन पर गिराकर लाठी डंडों से पीट रहे हैं।चीख रहे हैं,बचाने की गुहार लगा रहे हैं,लेकिन गुहार कोई नहीं सुन रहा है। ललकारते हुए,गालियां देते हुए एसओ को पीटा जा रहा है।वायरल वीडियो बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव का है।मामला छह जून का है,लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि बारात में डीजे को लेकर हुए बवाल के बाद ग्रामीणों ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था।इसी दौरान ग्रामीणों ने एसओ की जबरदस्त पिटाई कर दी।एसओ की हालत गंभीर हो गई थी।कई दिनों तक एसओ का अस्पताल में इलाज चला।फिलहाल थानेदार छुट्टी पर हैं।बर्रा गांव के पश्चिम पट्टी निवासी रामाश्रय राजभर की बेटी की पांच जून को शादी थी। बरात दीदारगंज थाना क्षेत्र से आई थी। बर्रा गांव के पूरब पट्टी निवासी सोनू राजभर की रिश्तेदारी से बरात आई थी। बरात में शामिल होने के लिए सोनू राजभर भी गया था। रात में डीजे बजाने को लेकर सोनू और बर्रा गांव के पश्चिम पट्टी के लोगों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। सूचना पर डायल 112 पुलिस भी पहुंची थी।
बरात की विदाई होने के बाद अगले दिन छह जून की सुबह रामाश्रय पक्ष के लोगों ने सोनू के घर पहुंचकर विवाद कर दिया। स्थानीय लोगों के समझाने पर मामला खत्म हुआ।इसके बाद दोपहर में फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। खबर पाकर डायल 112 पुलिस फिर गांव पहुंची और सबको शांत कराया। शाम में सोनू राजभर इनोवा कार से दीदारगंज थाना क्षेत्र बीबीगंज गांव निवासी रिश्तेदार सूर्यभान राजभर और गांव के प्रमोद, राना, अजय राजभर के साथ निमंत्रण में शामिल होने के लिए जौनपुर गया था। रात लगभग 10 बजे बर्रा गांव की पश्चिम पट्टी की तरफ से सभी घर आ रहे थे। इस दौरान रामाश्रय पक्ष के मनकू राजभर ने घर के पास लकड़ी का बोटा रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। इनोवा पहुंचते ही शिवा राजभर, शुभम, विकास, सूरज, शिवमूरत, संगम पुत्री मनकू, मनकू की पत्नी सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।इनोवा का शीशा और लाइट तोड़ दी। विवाद बढ़ने पर सोनू राजभर ने डायल 112 को फोन किया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के वाहन को भी हमलावरों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही उन्हें बंधक बना लिया। इसकी सूचना मिलने के बाद बरदह थाने की पुलिस पहुंची। हमलावरों ने पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी दौरान एसओ राजीव सिंह ग्रामीणों के बीच फंस गए।एसओ को ग्रामीणों ने जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा।एसओ का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई।एसओ की पिटाई की सूचना मिलते ही एसएसपी हेमराज मीना पांच थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब जाकर किसी तरह स्थिति नियंत्रित हुई थी। पुलिस ने 24 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

