नोएडा।उत्तर प्रदेश के चमक दमक वाले शहर नोएडा में सेक्टर -22 में एक प्राइवेट केमिकल कंपनी की फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई।पेंट फैक्ट्री में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।आग की लपटें और धुएं का गुबार ऊपर उठने लगा।फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
*3 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू*
थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित शाम पेंट इंडस्ट्री केमिकल के कारखाने में सुबह 6 बजे के करीब अचानक आग लग गई।आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां पहुंचीं।आग की विकरालता को देखते हुए आसपास के जिलों से और कुछ निजी कंपनियों के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया और 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
*आग की चपेट में आकर फटने लगे पेंट के डिब्बे*
आग ने काफी भयावह रूप धारण कर लिया था और पेंट्स और केमिकल निर्माण के चलते आग बुझाने में काफी परेशानी आईं।फैक्ट्री में रखे पेंट के डिब्बे आग की चपेट में आकर फटने लगे।आसपास की फैक्टरियों तक भी आग पहुंचने का खतरा पैदा हो गया था।आग लगने के समय कारखाने में कोई मौजूद नहीं था और इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

