*
बदायूं से मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट
बदायू नगर के मोहल्ला चौबे स्थित मंदिर श्री ठाकुर जी महाराज में सात दिवसीय भागवत कथा में भक्तजन भक्ति के रस में भाव विभोर हो रहे है।
भागवत कथा के प्रथम दिन भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के द्वारा किया गया जो मोहल्ला चौबे से प्रारंभ होती हुई टिकट गंज, बगिआ दरवाजा, पुराना बाजार,हुसैनी गली आदि स्थानों से होती हुई मंदिर श्री ठाकुर जी महाराज मे पहुंची जिसमें पीत वस्त्रो मे सैकड़ो महिलाओ ने कलश को धारण किया
|प्रथम दिवस शाम को भागवत कथा का आरंभ हुआ जिसमें व्यास जी आचार्य कृष्ण कार्तिकेय द्वारा भागवत की उत्पत्ति कैसे हुई और सुकदेव जी के जन्म के वारे मे बताया उन्होंने भागवत कथा का महात्मय बताते हुए कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से जन्म जन्म के पाप नष्ट हो जाते है। सैकड़ो भक्त जनो ने कथा का श्रवन किया | इस अवसर पर अशोक गुप्ता, माधुरी गुप्ता, अनुराग शर्मा, अंचला गुप्ता,
भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा, निशांत वैश्य, विदुषी गुप्ता, दिलीप गुप्ता, लव गुप्ता, संकल्प गुप्ता,गीता शर्मा,संतोष शर्मा, आदि भक्तगण मौजूद रहे ।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

