*
_कंपिल फर्रुखाबाद से मंडल ब्यूरो ललित राजपूत की रिपोर्ट_
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव बिल्हा में जहरीला सांप देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जब खेतों में एक दुर्लभ और अत्यंत जहरीले सांप को रहते हुए देखा गया ग्रामीणों के अनुसार यह सांप आम सांपों से अलग दिख रहा था और पहली बार ग्रामीणों ने ऐसा सांप देखा। सांप को देखकर मौके पर काफी मात्रा में ग्रामीणों की भीड़ लग गई लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गौ सेवा टीम कम्पिल व वन विभाग को दी सूचना पर पहुंचे गौ रक्षा दल के जिला सचिव ठाकुर युवराज सिंह व उनकी गौ सेवा टीम कम्पिल व वन विभाग की टीम ने सावधानी पूर्वक सांप को पकड़ लिया गौ रक्षा दल के जिला सचिव ने बताया कि पकड़ा गया सांप रसियन बाईपर प्रजाति का है जो अत्यधिक विषैला होता है विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह सांप कोबरा से भी ज्यादा जहरीला होता है और इसके काटने से चिकित्सा के अभाव में जान का खतरा बढ़ जाता है वन विभाग व गौ सेवा टीम कंपिल ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि इस तरह का कोई और सांप दिखे तो खुद से पकड़ने की कोशिश ना करें बल्कि तुरंत विभाग को सूचित करें फिलहाल पकड़े गए सांप को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ने की तैयारी की जा रही है