डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के शुभ अवसर पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन
सह संपादक अलोक गुप्ता
अमृतपुर फर्रुखाबाद
भारतीय जनता पार्टी मंडल अमृतपुर द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के शुभ अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवाद, बलिदान और विचारधारा को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में दुग्ध संघ के अध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह जी उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के विचारों को आज के संदर्भ में प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनका बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे उनके पदचिह्नों पर चलते हुए राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पित रहें।गोष्ठी में बतौर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने भी शिरकत की।
उन्होंने अपने उद्बोधन में डॉ. मुखर्जी को भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने का सपना, जिसे डॉ. मुखर्जी ने देखा था, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में साकार हुआ है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। मण्डल अध्यक्ष नीरज अवस्थी व दिनेश अवस्थी व मण्डल उपाध्यक्ष सुबोध सिंह व पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनुराग सिंह व पूर्व सैनिक कमलेश अग्निहोत्री व पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष अलोक बाजपाई
व सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष समेत अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। गोष्ठी का समापन डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने के संकल्प के साथ हुआ।