ब्यूरो फर्रुखाबाद
कायमगंज / फर्रुखाबाद
रिटेल प्राइस से ज्यादा कीमत पर सुरा प्रेमियों को धडल्ले से बेची जा रही हर तरह के ब्रान्ड की शराब , जब मन करे उसी समय कुछ ज्यादा कीमत अदा कर खरीद लो । वैसे मंदिरा की दुकानों के खुलने का समय दिन के 10 -00 बजे से रात्रि 10 -00 बजे तक की सूचना मदिरालयों / दुकानों पर स्पष्ट लिखी गई हैं । लेकिन हकीकत इसके विल्कुल उल्टी है ।
इस तरह की तय समय सीमा नियम की पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । हालांकि इसकी पुष्टि नहीं करता किन्तु सत्यता भी तो नहीं छुपाई जा सकती वाकी तो जांच से ही पता चलेगा । बताया जा रहा है कि
कायमगंज नगर वआसपास क्षेत्र में गली कूचों में बेची जा रही है देसी अंग्रेजी शराब। जिसका एक वीडियो आज सुबह वायरल हो गया । वीडियो वायरल होते ही कोतवाली कायमगंज पुलिस हरकत में आई और उस सेल्समैन को पड़कर थाने ले गई
अब देखना यह है कि पुलिस इस सेल्समैन के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है?। बताते चलें कि आज सुबह किसी व्यक्ति द्वारा शराब बेचते हुए एवं खरीदते हुए कृत्य का वीडियो बना लिया । इसके बाद वह वीडियो कोतवाली पुलिस को दे , वायरल कर दिया गया। घटना कायमगंज नगर ट्रांसपोर्ट चौराहे के पास स्थित देसी शराब के ठेके की बताई गई है।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देसी शराब के ठेकों पर सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे से 1:00 बजे अगर किसी व्यक्ति को शराब की जरूरत है तो इन दुकानों पर जाकर वह बड़े आराम से शराब ले लेता है । जबकि सरकार की तरफ से सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक ही ठेके खोलकर शराब बेचने का स्पष्ट आदेश है । लेकिन सेल्समैन ब्लैक में 75 रुपए क्वार्टर को ₹100 में बेचकर मोटी रकम कमाई के चक्कर में वहीं लाइसेंस धारक ज्यादा माल खपत से अधिक मुनाफा कमाने के लालच में नियमों की धडल्ले से अनदेखी कर रहे हैं ।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

