प्रधान संपादक देवराज सिंह की रिपोर्ट
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव जौरा निवासी रवी शर्मा (40) कम्पिल क्षेत्र के गांव हाथवाया निवासी अरुण (25) क्षेत्र के गांव अहमदगंज निवासी प्रभु दयाल (19) कम्पिल क्षेत्र के गांव महमूद पट्टी सपा निवासी शैलेश कुमार (21) क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी हिमांशु (35) कम्पिल क्षेत्र के गांव होतेपुर निवासी अंकित (35) नगर के मोहल्ला पटवनगली निवासी पार्वती (45) पत्नी राम शंकर कम्पिल क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी हरशरन (35) विवेक (19) व अंकित (23) क्षेत्र के गांव राहीपुर गौर निवासी श्री (21) जनपद मैनपुरी के व्रजपुर विछवा निवासी कमल (20) घायल हो गए।
आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद हरशरन व अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

