बरेली मार्ग चाचूपुर के अंतर्गत कांबडियों को फूल माला पहनाकर भोले राजपूत व सहयोगी व समर्थक मित्रों ने फल किए वितरित भक्तों से लिया आर्शीवाद
सह संपादक अलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा बरेली मार्ग के अंतर्गत भोले राजपूत व सहयोगी व समर्थक मित्रों ने कांवड़ियों को फूल माला पहनाकर फल किए वितरित भक्तों से लिया आशीर्वाद यह कार्यक्रम 7:00 बजे से 2:00 बजे तक कार्यक्रम जारी रहा वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फलों का वितरण किया गया
भोले राजपूत अपने सहयोगियों के साथ सावन के महीने में हर वर्ष कोई ना कोई कार्यक्रम करते रहते हैं कार्यक्रम के दौरान व सहयोगी मित्र भोले राजपूत, शिवम दिक्षित ,महादेव राजपूत, विक्की कुशवाहा, एडवोकेट केशराम राजपूत, केसरी राजपूत, आदि सहयोगी मित्र सेवा में उपस्थित रहे वहीं बरेली मार्ग पर कावड़ियों व भक्त जनों के मुख से बम बम भोले व जय भोले के नारे गूंजते हैं इस समय बरेली मार्ग भक्त जनों व बम बम भोले, जय भोले से गूंजता है भक्तों ने बताया मन आनंदित हो जाता है