संवाददाता अंकित राजपूत की रिपोर्ट
जिला फर्रुखाबाद की तहसील अमृतपुर राजेपुर थाना क्षेत्र पट्टी दारापुर से गंगा जल भरने के लिए डाक कांवड़ पहुंचे पांचाल घाट पहली डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया यह यात्रा पांचाल घाट से पटना देवकली शिव मंदिर तक जल पहुंचाहाई स्कूल इंटर के छात्राओं में प्रथम डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया यह यात्रा पांचाल घाट से चलकर पटना देवकली शिव मंदिर पहुंचे यह पैदल यात्रा बुधवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर के 2:50 मिनट पर पटना देवकली शिव मंदिर पर पहुंचे भक्तों ने यहां पहुंच कर गंगा नदी द्वारा लाए गया जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया व पूजा अर्चना की इस अवसर पर समाजसेवी , अंकित राजपूत पत्रकार, बबलू, ब्रह्म दत्त, रामजीत, सुधांशु, दीपू, सुमित, रंजीत, सुरजीत, कौशल, गोविंद, शिवम, रवि, चंदन, राहुल, पिंकू, टानु आदि लोगों द्वारा सभी भक्तों को अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया