फर्रुखाबाद अमृतपुर संवाद
संरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र इटावा बरेली मार्ग पर भक्तों का आगमन जारी है उसी क्रम को देखते हुए डबरी तिराह के अंतर्गत जल, फल ,बिस्किट वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य आयोजक बैकुंठ न्यूज़ के सह संपादक आलोक गुप्ता, बैकुंठ न्यूज़ के चीफ एडिटर केशराम राजपूत एडवोकेट,व सहयोगी मित्रगण पत्रकार रितिक शर्मा ,आदित्य गुप्ता, अमन गुप्ता, शरद उर्फ लव गुप्ता,पंकजपाल,आदि






ने फल व जल बिस्कुट भक्तों को वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि कार्यक्रम का आयोजन समय 10:00 बजे प्रारंभ किया गया 2:00 बजे तक कार्यक्रम जारी रहा जो कि इस समय बरेली मार्ग पर जय भोले के जयकारों से झूम रहा है वहीं भक्तों का आगमन जारी है बरेली मार्ग पर कई भक्त भंडारे ,फल ,जल बिस्कुट कार्यक्रम का आयोजन जारी है भक्तगण कावड़ियों को जल फल बिस्किट वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

