फर्रुखाबाद जिला संवाददाता
फर्रुखाबाद पुलिस ने बैग में मिले लाखों रुपयों के जेवरात व कपड़ों लौटाए यह जानकारी नखास चौकी प्रभारी इमरान फरीद ने दी। सोने के गहने मिलने के बाद प्रभात कश्यप ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस की सराहना की है.
फर्रुखाबाद कोतवाली र्क्षेत्र की नखास चौकी पुलिस ने एक अनोखी और सराहनीय कार्रवाई को अंजाम दिया है। आज दिनांक 11/08/2025 को थाना कोतवाली फर्रुखाबाद जनपद फर्रुखाबाद की चौकी प्रभारी नखास पर सूचना प्राप्त हुई कि प्रभात कश्यप पुत्र संजय कुमार निवासी गांव बरुआ पोस्ट राजेपुर थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद का बैग मय गहने व कपड़ो के टिर्री में रख के भूल गए है । जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी नखास उ0नि0 इमरान फरीद मय हमराह कर्मचारीगण हेड का0 विवेक कुमार यादव का0 574 मलिखान सिंह व का0 1031 गौरव के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभात कश्यप उपरोक्त के बैग मय गहने के अथक प्रयास से सकुशल ई रिक्सा की पहचान कर प्राप्त किया गया तथा प्रभात कश्यप को उसका बैग मय कीमती जेवर, कपड़ो के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर प्रभात को तलाश कर बैग को लौटा दिया. सोने के गहने मिलने के बाद प्रभात ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस की सराहना की है. यह घटना पुलिस की ईमानदारी और उनके काम के प्रति समर्पण को दर्शाती है.
.