अमृतपुर क्षेत्र में लोगों को खाने व रहने के पड़े लाले
फर्रुखाबाद अमृतपुर संवाद
जनपद फर्रुखाबाद तहसील अमृतपुर क्षेत्र 100% लगभग ग्राम पंचायत जलमग्न हैं कहीं कहीं प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था करा दी गई है बाढ़ के कारण कई एक लोगों की जाने भी जा चुकी हैं वहीं प्रशासन द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है सावधानी पूर्वक आवागमन करें कई जगह प्रशासन द्वारा मार्ग बाधित कर दीए गये हैं अमृतपुर क्षेत्र में बरेली मुख्य मार्ग को छोड़कर सभी लिंक मार्गो पर बड़ी तेजी से बाहव हो रहा वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ में वृद्धि होने की अधिक संभावना है व नरौरा बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिससे गंगा पार क्षेत्र में भयंकर गंगा जी ने रूप धारण कर लिया है