*
फर्रुखाबाद से मंडल ब्यूरो ललित राजपूत की रिपोर्ट
बाढ़ पीड़ितों के बीच उतरी गौ सेवा टीम कम्पिल गांव गांव जाकर कर रहे निशुल्क भोजन वितरण गंगा नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर में जनपद के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है खेतों में कई फसलें जलमग्न हो चुकी हैं कच्चे मकान ढहने लगे हैं और गांव की गालियों में जाकर इस आपदा के बीच गौ सेवा टीम कम्पिल ने बाढ़ पीड़ितों की मदद का मोर्चा संभल लिया है गौ सेवा टीम कम्पिल ने अपने पदाधिकारी व अन्य साथियों के साथ राहत कार्य की कमान संभालते हुए वोरा बंगशनगर, कामुदिनपुर,जमुनिया नगर रुस्तमनगर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में निःशुल्क भोजन वितरण शुरू किया है उन्होंने घोषणा की है
जबतक बाढ़ का पानी गांव से नहीं उतर जाता तब तक भोजन व राहत सामग्री का वितरण जारी रहेगा गांव गांव जाकर ले रहे हाल चाल बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को भोजन पैकेट बांटे समय गौ सेवा टीम कम्पिल हर किसी से उनका हल पूछते हैं गौ सेवा टीम ने यह भी कहा कि यह कोई राजनीतिक काम नहीं वल्कि हमारा फर्ज है जब तक एक भी परिवार भूखा है यह सेवा रखेगी नहीं ग्रामीणों की आंखों में राहत की चमक भोजन वितरण के दौरान कई बुजुर्गों ने आशीर्वाद देते हुए कहा के इस आपदा के समय समाजसेवियों को आगे आना ही असली मानवता है एक वृद्ध ने भावुक होते हुए कहा कि आप लोग भगवान का भेजे हुए फरिश्ता है वरना हम तो कई दिनों से सही खाना नहीं खाए थे भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष निर्मल कश्यप जी व सेक्टर अध्यक्ष संजय ठाकुर जी व गौ रक्षा दल के जिला उपाध्यक्ष युवराज सिंह जी व विश्व हिंदू महासंघ के जिला सचिव सौरभ शर्मा जी अंकित जी सूरज भदौरिया जी विष्णु प्रताप जी सचिन शर्मा जी कन्हैया सक्सेना जी आलोक जी अनुराग जी श्यामवीर जी आदि कई लोग मौके पर उपस्थित रहे