*
_फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट_
वीरांगना अंवति बाई लोधी कि 194 वी जयंती धूमधाम से बनाई गई। इस दौरान वक्ताओ ने संगठित होकर शि ग्रहण करने पर जोर दिया। समारोह की शुरुआत रानी वीरांगना अंवतिबाई लोधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई।
( राष्ट्रीय श्री रूद्रवीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष ) अमन राजपूत ने समाज के लोगो से हर हालत मे शिक्षा ग्रहण करने पर जोर देते हुए कहा की जब हम सब मिलकर अपने बच्चों को शिक्षा मे आगे बढ़ाएंगे तभी हमारा देश विकासशील से विकशित राष्ट्र की ओर आकर्षित होगा। अमन जी ने कहा एक दिन भारत विकशित देश की सूची मे भी शामिल हो जाएगा।
अमन राजपूत ने महारानी अंवतिबाई लोधी, गुलाब सिंह लोधी,महाराज स्वामी ब्रह्मानंद जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आवाह्न किया ।
अनुज राजपूत, कुंवरजीत सिंह, ने भी बच्चो की शिक्षा मे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए उन्होंने समाज के लोगो से मिल जुलकर रहकर संगठन को मजबूत करने का आवाह्न किया।