फर्रुखाबाद संबाद
तहसील संवाददाता अधिवक्ता धर्मेंद्र राजपूत की रिपोर्ट
तहसील अमृतपुर क्षेत्र ब्लाक राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर पूर्वी में तीन वर्षो से खाद सोसाइटी बंद पड़ी है 3 वर्ष पूर्व यूरिया खाद का वितरण अमैयापुर पश्चिम में बनी सोसाइटी से वितरण होता था व लोगों को समय पर खाद उपलब्ध करायी जाती थी लगभग 3 बरसों से खाद सोसाइटी पूरी तरह से बंद पड़ी है बिल्डिंग जर्जर है व ताले लटक रहे हैं जिसमें ग्रामीणों ने जानवर, बकरी ट्रैक्टर ट्राली आदि बाहन व अतिक्रमण फैला रखा है वहीं खाद सोसाइटी कबाड़खाने मे तब्दील है वही सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके खाद सोसाइटी बिल्डिंग का निर्माण कराया था जिससे किसानों को नजदीक व समय पर खाद की उपलब्धि हो सके वही अधिकारी कर्मचारी लाखों रुपए की लागत से अमैयापुर में धनी खाद्य सोसाइटी की बिक्री अमृतपुर की जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ₹520 प्रति बोरी बिक्री की जा रही है यह समस्या वर्षों से लगातार बनी हुई है यूरिया खाद को लेकर किसानों को खाद लेने के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
व समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाती है वहीं ग्रामीणों की मांग है कि सोसाइटी की मरम्मत करवाकर गोदाम खुलवाई जाए जिससे किसानों को समय के अनुसार यूरिया खाद उपलब्ध हो सके