संवाददाता रितिक शर्मा की रिपोर्ट
राजेपुर, फर्रुखाबाद |
अमृतपुर तहसील के भुड़िया भेड़ा में बाढ़ से 30 फीट लंबी सड़क टूट गई। इससे ग्रामीणों को नाव से आना-जाना करना पड़ रहा था। नाव से दो बार हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई ग्रामीण घायल हुए।
स्थिति को देखते हुए समाज सेवी समरदीप चौहान उर्फ टीटू भैया द्वारा लगभग दो से तीन ट्राली ईट मंगवाया गया उसके बाद
ग्रामीणों ने रास्ता बनाने का प्रयास किया उन्होंने टूटी सड़क पर 40 से 50 बोरी ईंट-पत्थर डालकर मरम्मत शुरू कर दी। स्थानीय निवासी संदीप, हरिओम, मनोज, मलखान, वेदराम, रोहित शुक्ला, कुंवरपाल, वेदपाल और सेठी शुक्ला व मानसिंह चौहान ने बताया कि सड़क पर तेज धार बह रही थी।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक प्रशासन, राजस्व टीम या पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया है। गांव का आवागमन सुचारू करने के लिए सभी ग्रामीण मिलकर काम कर रहे हैं।