_हरदोई से मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट_
चलो गांव की ओर सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे ” स्वच्छ गांव अभियान” के अन्तर्गत गांव खिनमिनी में प्रदेश अध्यक्ष फुलकुमार वर्मा, रामेंद्र पेढ़मा, बालक राम, खुशीराम मंगियावां, महेश चन्द्र, वेब्स्टर सिंह, रवि पेढमा के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम किशोर ने कहा कि जहां स्वच्छता है
वही स्वस्थ जीवन है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष हरदोई बालक राम ने कहा कि स्वच्छता घर से लेकर बाहर तक होना चाहिए जिससे आम आदमी किसी प्रकार के रोग से बच सके।। इस अवसर फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपत दिलाई।। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक शैलेन्द्र सम्राट ने किया।