नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बाइक की टक्कर से छात्र की इलाज के दौरान मौत परिजनों ने शव को रखकर कोतवाली गेट पर काटा हंगामा – बैकुंठ की आवाज
Breaking News
Featured Video Play Icon

बाइक की टक्कर से छात्र की इलाज के दौरान मौत परिजनों ने शव को रखकर कोतवाली गेट पर काटा हंगामा

प्रधान संपादक देवराज सिंह की रिपोर्ट

कक्षा 7 के छात्र चंदन वाल्मीकि को बुलेट ने मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत*

फर्रुखाबाद फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी 15 वर्षीय चंदन वाल्मीकि की बुलेट मोटर साइकिल से टक्कर मार दी।व मारपीट की मारपीट से घायल चंदन वाल्मीकि का इलाज के दौरान चंदन वाल्मीकि की मौत हो गई घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को कोतवाली गेट पर रखकर हंगामा काटा जानकारी के अनुसार दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि दिनांक 19.9.2025 को समय करीब रात्रि 8:00 बजे से 9:00 के बीच शंकर बारात शोभा के दौरान चंदन पुत्र राजेश बाल्मीकि निवासी ग्वालटोली अपने कुछ मित्रों के साथ स्थान समाधि उर्मिला वाटिका गेस्ट हाउस से कुछ दूरी पर शोभा यात्रा में जा रहा था सड़क पार करते समय एक बुलेट चालक अज्ञात अचानक से चंदन से टकरा गया जिससे बुलेट चालक नीचे गिर गया। उठने के बाद उसने चंदन और उसके दोस्तों को दौड़ा लिया जिसे चंदन के सभी मित्र मौके से भाग गए किंतु चंदन नहीं भाग पाया चंदन को अज्ञात बुलेट वाले ने मारा पीटा तथा एक्सीडेंट के कारण चंदन के दोनों हाथों में सिर में व गर्दन में चोटें आ गई चंदन को जीवांश हॉस्पिटल कल्याणपुर आवास विकास कानपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। लगभग 11 दिन तक इलाज के बाद 2 अक्टूबर 2025 की रात चंदन की मौत हो गई घायल चंदन को शांति नगर निवासी विनीत राजपूत व जिला जेल निवासी सौरभ ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर किया गया लेकिन वहां भी सुधार न होने पर परिजन उसे कानपुर के निजी अस्पताल ले गए मृतक चंदन बरगदिया घाट स्थित बीपीएम स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था उसके पिता राजेश मोहम्मदाबाद ब्लॉक में सफाई कर्मचारी हैं बेटे की मौत से मां आरती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया आक्रोशित परिजनों ने शव को फतेहगढ़ कोतवाली गेट पर रखकर कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा किया करीब आधे घंटे तक पुलिस व परिजनों में नोकझोंक चली बाद में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और शव उठाया गया

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …