ब्यूरो चीफ रिपोर्ट फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद कंपिल राजा द्रुपद के किले से निकली प्राचीन चौमूकी भगवान बुद्ध की मूर्ति कई महीनों से अवैध खनन माफियाओं ने राजा द्रुपद के किले पर खनन खनन चल रहा है
जिसमें कई बार खबरों को प्रकाशित भी किया गया था लेकिन स्थानीय दलालों एवं प्रशासन के सहयोग से मिलकर राजा द्रुपद के किले को नेस्तनाबूत करने में लगे हुए हैं आज दिनांक 18/102025 को खनन चल रहे जगह पर निकली प्राचीन चौमुखी भगवान बौद्ध की मूर्ति को माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी के साथ दाब कर राई पुर चिनहटपुर में मिट्टी में दबा दी गई
लेकिन मूर्ति का बीडीओ वायरल होने पर गांव बालों ने उस मूर्ति को नहलाकर पूजा अर्चना चालू कर दी मीडिया बालों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उसी समय एसओ कंपिल कपिल चौधरी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उसी समय पुखराज डागा अपने समर्थकों को लेकर मौके पर पहुंचे और मूर्ति को महावीर जैन समुदाय की बताने लगे लेकिन शाक्य समाज अपने धर्म भगवान बौद्ध की बता रहे थे
इस बात को देखते हुए एसओ कंपिल ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर थाना पर ले गए और दोनों पक्षों को कल थाने पर बुलाया है वहीं लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आम जनता की मांग है की मूर्ति को उसी जगह स्थापित कर हिंदू मंदिर बनवा दिया जाए
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

