संवाददाता फर्रुखाबाद
अमृतपुर फर्रुखाबाद 22 अक्टूबर। बीते दिवस दिवस शाम दो बाइको की आमने-सामने भिडन्त में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम अमृतपुर कस्बा निवासी प्रभु शरण एवं उसका बड़ा भाई ओम शरण शर्मा फर्रुखाबाद से मजदूरी का कार्य कर अपनी बाइक सिटी 100 से वापस घर आ रहे थे। शाम 7 बजे के आसपास नासा पुलिया व चित्रकूट गाँव के बीच सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। 

दोनों बाइकों की टक्कर इतनी तेज थी कि उनके परखच्चे उड़ गए और आगे का हिस्सा आपस में उलझ गया। बरुआ निवासी बाइक चालक एवं कस्वा निवासी दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा लोहिया भेजा गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर प्रभु शरण को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

