राजेपुर CHC में आयोजित नसबंदी कैम्प
डॉ. आशा अरोड़ा ने 17 मरीजों का किया सफल ऑपरेशन
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संभाली पूरी जिम्मेदारी
राजेपुर: जनसंख्या नियंत्रण और परिवार कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को विशेष नसबंदी कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और चिकित्सा टीम ने व्यवस्थित रूप से सभी प्रक्रियाओं का संचालन किया।
कैम्प के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आशा अरोड़ा ने 17 मरीजों के नसबंदी ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न कराए। ऑपरेशन से पूर्व मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, उन्हें परामर्श दिया गया और पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
कार्यक्रम में BCPM विनीत, BPM रोहित, ANM, स्टाफ नर्स सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। सभी कर्मचारियों ने मौके पर अपनी जिम्मेदारियाँ बखूबी निभाईं और कैम्प के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नसबंदी कैम्प परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। विभाग ने यह भी कहा कि आगे भी ऐसे कैम्प नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग सुरक्षित परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
ग्रामीण क्षेत्र से आए लाभार्थियों ने भी स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की सराहना की और कहा कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

