नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र से वसीयत में अधिकारी फंसेः पटियाली उप-निबंधक, ग्राम पंचायत अधिकारी समेत 6 पर मुकदमा, जांच शुरू* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र से वसीयत में अधिकारी फंसेः पटियाली उप-निबंधक, ग्राम पंचायत अधिकारी समेत 6 पर मुकदमा, जांच शुरू*

मंगल ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट

जनपद कासगंज के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के निवासी मृतक अतिवीर सिंह की लगभग 10 बीघा भूमि हड़पने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर वसीयत पंजीकरण कराने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात मामले मे छह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें उप-निबंधक पटियाली और ग्राम पंचायत अधिकारी भी शामिल हैं।

मामले मे पीडित रामनरेश सिंह, निवासी वुधुपुर गड़िया, पटियाली ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर आरोप लगाया कि उनके चाचा अतिवीर सिंह (अविवाहित), जिनकी स्वाभाविक मृत्यु 17 मार्च 2022 को हो चुकी थी, उनकी लगभग 10 बीघा भूमि हड़पने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया।

उनका कहना है कि छोटे भाई विश्वनाथ सिंह ने ग्राम पंचायत नई मुसियार के सेक्रेटरी अरविंद कुमार की मदद से प्रमाण पत्र में सही तिथि की जगह 11 अप्रैल 2022 दर्ज कराई।

आरोप है कि 8 अप्रैल 2022 को विश्वनाथ सिंह ने मृतक की जमीन अपनी मां मायादेवी (65) के नाम वसीयत कराने के लिए सुजान सिंह को मृतक हो चुके अतिवीर बनाकर उप-निबंधक कार्यालय ले गया और उसकी फोटो वसीयत में चस्पा करा दी।पीड़ित के अनुसार, रफीक अली, अरविंद कुमार और विश्वनाथ ने मिलकर सुजान सिंह को मृतक हो चुके अतिवीर बताकर उसकी पहचान भी दर्ज कराई, जबकि अतिवीर सिंह का अंतिम संस्कार 17 मार्च को ही हो चुका था।

जबकि अतिवीर सिंह की वास्तविक मृत्यु एवं अंतिम संस्कार के पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं, जिनके बावजूद झूठे दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी एवं आपराधिक षड्यंत्र के तहत वसीयत पंजीकृत कराई गई।

प्रकरण की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देश पर सीओ पटियाली ने प्रकरण की जांच की।

जिसके बाद जांच उपरांत वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विश्वनाथ सिंह पुत्र गजराज, मायादेवी पत्नी गजराज, वुधुपुर गड़िया, पटियाली व सुजान सिंह पुत्र नेकसे लाल, रफीक अली पुत्र शहजादे निवासी ग्राम मोर्चा, राजारामपुर, एटा और अरविंद कुमार, (ग्राम पंचायत अधिकारी, विकास खंड पटियाली), अनिल कुमार पांडे, (उप-निबंधक पटियाली) के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …