संवाददाता अंकित सिंह की रिपोर्ट
संवाद सहयोगी, राजेपुर/जमापुर।
राजेपुर जमापुर में संचालित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अपने उत्कृष्ट प्रबंधन, स्वच्छ माहौल और छात्रों के लिए बेहतर सुविधाओं को लेकर क्षेत्र में मिसाल बन गया है। विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की मेहनत से कॉलेज लगातार बेहतर परिणाम दे रहा है। कॉलेज में कार्यरत एक शिक्षक के नेतृत्व में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे परिसर हमेशा स्वच्छ और अनुशासित रहता है। छात्राओं के लिए रोजाना मेनू के आधार पर भोजन की व्यवस्था की जाती है, जिसमें पोषण और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है।
ग्राम प्रधान अनुप अग्निहोत्री ने बताया कि कॉलेज में शिक्षा से जुड़े सभी कार्य बेहतर तरीके से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि
“हमारे यहां चल रहा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पूरे अनुशासन व व्यवस्था के साथ संचालित है। किसी भी विभागीय अधिकारी के निरीक्षण या दौरे पर आने पर रुकने की उचित व्यवस्था भी कॉलेज परिसर में उपलब्ध कराई जाती है।”स्थानीय ग्रामीणों ने कॉलेज की प्रगति और छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

