फर्रुखाबाद संवाददाता
राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की आए दिन रामगंगा पुल पर जाम लगता है और कोई ना कोई बड़ा हादसा हो जाता है। कभी कोई फोर व्हीलर तो कभी कोई ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में गिर जाता है। लेकिन इस हादसे के मूल कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान दिया है। इसी अनदेखी के चलते सोमवार सुबह रामगंगा पुल पर एक बार फिर हादसा हो गया। मक्का लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ पुल के ऊपर लटक गया। जिससे राम गंगा पुल पर लंबा जाम लग गया।थाना राजेपुर क्षेत्र के राम गंगा पुल पर सुबह लगभग 6 बजे ललित पुर से मक्का भरकर बरेली जा रहा ट्रक रामगंगा पुल पर पंहुचते ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर पुल पर लटक गया। ड्राइवर की चुस्ती और फुर्ती ने ट्रक को पुल के नीचे गिरने से रोक लिया। गनीमत रही कि चालक और हेल्पर को कोई चोट नहीं लगी। ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होने से पुल पर लम्बा जाम लग गया। मौके पर पंहुची थाना पुलिस नें जाँच पड़ताल की। विभाग की इसी लापरवाही के चलते 13 दिन पूर्ब 19 नवंबर को गन्ना लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ रामगंगा में गिर गया था। लेकिन दुर्घटना के 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक ट्रक को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका है।
लोगों ने बताया कि इस पुल पर ना तो फुटपाथ है और ना ही मजबूत रेलिंग जिसके कारण जब कोई वाहन चालक बहक जाता है तो उसका वाहन रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में गिर जाता है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

