नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बिरसिंहपुर में जलभराव से ग्रामीण बेहाल, दूषित पानी से बीमारी का खतरा बढ़ा; – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

बिरसिंहपुर में जलभराव से ग्रामीण बेहाल, दूषित पानी से बीमारी का खतरा बढ़ा;

ग्रामीणों ने जताया गुस्सा, प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग

राजेपुर/फर्रुखाबाद,

राजेपुर थाना क्षेत्र का गांव बिरसिंहपुर इन दिनों गंभीर जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। गांव के मुख्य मार्गों पर कई दिनों से भरा गंदा पानी ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी में बाधा बन गया है। स्थिति यह है कि सर्वेश प्रधान के घर से लेकर कुलदीप चौहान के घर तक सड़क पूरी तरह पानी में डूबी हुई है, जिससे आवागमन लगभग ठप पड़ गया है।ग्रामीणों ने बताया कि पानी न सिर्फ रास्ता अवरुद्ध कर रहा है, बल्कि अपनी दुर्गंध और मच्छरों के कारण बीमारी फैलाने का बड़ा कारण बन गया है। बच्चों और बुजुर्गों में बुखार, त्वचा संक्रमण और खांसी जैसी समस्याएं बढ़ने लगी हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे जलभराव में फिसलते हुए किसी तरह निकल रहे हैं।
अभिभावकों का कहना है कि हालात ऐसे ही रहे तो बच्चों का स्कूल जाना जोखिमभरा हो जाएगा।गांव के कई लोगों ने इस गंभीर समस्या पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।लोगों का कहना है कि समस्याओं को उठाने के बावजूद नजरअंदाज करना अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है।ग्रामीणों की मांग है कि गांव में तुरंत जलनिकासी की व्यवस्था कराई जाए।रास्ते की सफाई और कीचड़ हटाने का कार्य शुरू किया जाए।स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर बीमारी रोकथाम हेतु दवा छिड़काव कराया जाए।ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द प्रभावी समाधान कर गांव को इस विकट स्थिति से राहत दिलाई जाए।

ग्रामीणों के बयान (वर्जन)

धनपाल ने कहा— “रास्ता पानी में डूबा पड़ा है, बाहर निकलने में भी डर लगता है। छोटे बच्चे गिर-गिरकर घायल हो रहे हैं।”

राकेश बोले— “स्कूली बच्चों को रोज दूषित पानी से होकर गुजरना पड़ता है। बीमारी फैलने का खतरा तेज़ी से बढ़ रहा है।”

गुड्डू ने बताया— “कीचड़ और गंदगी की वजह से कई लोग फिसल चुके हैं। रास्ता बंद होने से जरूरी काम भी नहीं हो पा रहे।”

राजा बाबू ने कहा— “यह मार्ग गांव का मुख्य रास्ता है और कई घर प्रभावित हैं। वाहन चलना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।”

धर्मपाल ने कहा— “नालियां जाम होने से पानी बह नहीं रहा। मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि रात में सोना मुश्किल हो गया है।”

कुलदीप चौहान बोले— “प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे। सड़क को दुरुस्त कर जलनिकासी कराई जाए, वरना जल्द ही गांव में महामारी फैल सकती है।”

क्या बोले जिम्मेदार

जब इस संबंध में सचिव राघवेंद्र से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है कि प्रधान द्वारा उन्हें जानकारी दी गई थी कि कार्य को क्षेत्र पंचायत के कोटे से कराया जाएगा। अगर प्रधान द्वारा क्षेत्र पंचायत के कोटे से नहीं कराया गया तो जितना भी हो सकेगा ग्राम पंचायत से कार्य कराया जाएगा।

जब इस संबंध में ग्राम प्रधान श्यामू कठेरिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है कुछ अराजक तत्व रास्ते को बनवाने से रोक रहे हैं। जल्द ही रास्ते का निर्माण कराया जाएगा।

Check Also

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल और खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि वे कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजेपुर में 52.5% फीडिंग पूरी हो चुकी है।

🔊 Listen to this राजेपुर शनिवार देर शाम 6:00बजे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने विकासखंड …