कायमगंज से ललित राजपूत की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत भैंसरी में किसान अन्ना मवेशी से परेशान होकर रात दिन खेतों की रखवाली करते हैं फिर भी फसल उनके घरनहीं पहुंचती है किसानों का कहना है कि अन्ना मवेशी खेतों में जिधर निकल जाती है उधर खेत के खेत चौपट कर देती है इस बीच तहसीलदार महोदय कायमगंज से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा अन्ना मवेशी को शिफ्ट किया जा रहा है विकासखंड अधिकारी कायमगंज से जब वार्ता हुई उन्होंने कहा कि गौशालाओं में जगह ना होने के कारण समाधान ढूंढा जा रहा है समाधान होते ही अन्ना मवेशी को पकड़वाया जाएगा वहीं पर जब ग्राम विकास अधिकारी जयवीर सिंह से पत्रकार द्वारा वार्ता की गई तो ग्राम विकास अधिकारी जयवीर सिंह ने आवेश में आकर कहा कि 10 बीघा जमीन मुझे दिलाओ गौशाला बनवा दी जाएगी किसान जमीन देने के लिए तैयार हैं इधर किसानों ने कहा कि अगर अन्ना मवेशी को नहीं पकड़ा जाता है
तो हम चार पांच गांव के किसान प्रशासन के खिलाफ रोड जाम करने के लिए मजबूर होंगे किसानों का कहना है कि हमारे पास जितनी भी खेती है अन्ना मवेशी उसमें कुछ भी नहीं होने देते हैं शासन द्वारा आदेश होने के बाद भी प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आदेश होने के बावजूद भी जिला के अधिकारी मौन बैठे हैं अन्ना मवेशी को पकड़वाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है अगर 24 जनवरी तक कोई करवाई नहीं होती है तो हम किसान प्रशासन से मजबूर होकर ग्राम पंचायत भैसरी रौकरी बहबलपुर गांव हजरतगंज आदि गांव और ग्राम पंचायतों के किसान रौकरी रोड जाम करने के लिए मजबूर होंगे।