सुनील राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद (मोहम्मदाबाद) कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने गढ़िया तेरा पुलिया के पास से कच्चे जाने वाले रास्ते पर एक अवैध बंदूक बारह बोर दो जिंदा कारतूस बारह बोर एवं दस लाख कीमत के गांजे के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियोक्तो ने अपने नाम मो०मोनिश उर्फ भूरा पुत्र शराफत अली उम्र करीब बीस वर्ष निवासी सैदपुर चुन्नीगंज थाना भोजीपुरा जनपद बरेली। अभियुक्त सरताज पुत्र सफदरअली उम्र करीब तीस वर्ष निवासी सैदपुर चुन्नीगंज थाना भोजीपुरा जनपद बरेली अभियुक्त अजय पुत्र विशुनदयाल उम्र करीब तेईस वर्ष निवासी बीरपुर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद रितेश सिंह चौहान पुत्र रघुनंदन उम्र करीब चालीस वर्ष निवासी अथरूइया थाना नबाबगंज जनपद फर्रुखाबाद। जब अभियुक्तों से पूछताछ की तो मो० मोनिश वा सरताज ने बताया। हम लोग गांजा भीम उर्फ भीमा निवासी बीरपुर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद से खरीद कर। जिसे डोरा मोड़ बरेली के वी के कोरियर कम्पनी के जरदोजी के कपड़ो के गट्ठर में लपेट कर नासिर नाम के व्यक्ति को दिल्ली के लिए कोरियर कर देते थे।भीमा जो पैसे देते थे। वो उसके खाते में फोनपे यू पी आई जरिए भेजते थे। मोनिश ने बताया हमने और सरताज ने भीमा के खाते में 94000रुपए डाले थे। आज ही माल लेने आए। आज ही माल सहित पकड़े गए।