पट्टे की भूमि को लेकर दिव्यांग ने खाया जहर*
_फर्रुखावाद कम्पिल ब्रेकिंग_
कम्पिल थान क्षेत्र के गांव हल्दीखेड़ा में पट्टे की भूमि पर जुर्माना लगने से आहत होकर हल्दी खेड़ा निवासी दिव्यांग ग्रामीणों ने जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएससी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार देकर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया आपको बता दें कि कंपन थाना क्षेत्र के गांव हल्दी खेड़ा निवासी उदय पाल पुत्र रामस्वरूप को लगभग 4 वर्ष पूर्व 15 बीघा भूमि पट्टे पर पेड़ लगाने के लिए मिली थी लेकिन इस वर्ष उन्होंने उस भूमि पर सरसों की फसल लगा दी जिसकी शिकायत किसी ग्रामीण ने उच्चाधिकारियों से कर दी उच्चाधिकारियों द्वारा सरसों की फसल वही जाने पर उस भूमि पर ₹6000 प्रति बीघा के हिसाब से उदय पाल पर जुर्माना लगा दिया गया जैसे ही उदयपाल को यह जानकारी हुई तो जुर्माना लगने से आहत होकर उन्होंने घर में रखे जहर का सेवन कर लिया जिससे हालत बिगड़ गई आनन-फानन परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया उदय पाल के भाई ने बताया कि उदय पाल व उनकी पत्नी दिव्यांग है जुर्माना की रकम अदा ना कर पाने से आहत होकर उन्होंने जहर का सेवन कर लिया
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

