*खेत के निकास को लेकर युवक के साथ मारपीट कर किया घायल*
_फर्रुखाबाद/कंपिल_
चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव भागीपुर उमराह निवासी मुनीश यादव पुत्र मुलायम सिंह यादव के साथ मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया घायल युवक ने बताया खेत पर जाने के लिये रास्ते को लेकर कहासुनी हुई। दबंग युवकों ने कहासुनी करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की है। दवंग युवक गांव के ही रहने वाले हैं।रामसिंह,राजव सिंह, लाल सिह पुत्र भूरे सिंह यादव ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युबक के परिजनों ने थाने आकर तहरीर दी है घायल युबक को पुलिस ने तहरीर लेकर कायमगंज सीएचसी भेज दिया है पुलिस ने कहा जांच कर कार्रवाई की जाएगी