*गुम हुए बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद् कर परिजनो को सौपा*
_फर्रुखावाद कम्पिल से ललित राजपूत की रिपोर्ट_
थाना कंपिल क्षेत्र के अंतर्गत वरखेड़ा नहर के पास से बच्चा गुम हो गया था। काफी खोजवींन करने के बाद् भी नहीं मिला बतया जा रहा है कि मचल सिंह पुत्र वांके उम्र ४ वर्ष निवासी गांव किशनपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा का है परिजनों ने कम्पिल् पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह, सब इंस्पेक्टर यतेंद्र सिंह फोर्स के साथ सक्रिय हुए और तात्पर्यता दिखाते हुए बच्चे को १ घंटे मे सकुशुल् खोज निकाला। सकुशल खोजकर बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द् किया। वच्चे को सकुशल देख कर परिजनों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद देकर भूरी भूरी प्रशंसा की।