*किसान यूनियन ने एशिया की सबसे बड़ी आलू मंडी फर्रुखाबाद मे आलू मंदी को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।*
_फर्रुखावाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट_
आलू की घोर मंदी को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के अध्यक्ष अरविन्द शाक्य की अगुवाई में आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आज प्रर्दशन कर आंदोलन की शुरुआत की , प्रदर्शन करते हुए मंडी में चारों तरफ नारेबाजी करते हुए , ,, आलू का निर्यात कराओ , मरता हुआ किसान बचाओ ,,, आलू की सरकारी खरीद की जाए व समर्थन मूल्य एक हजार रुपए घोषित किया जाए , आलू आधारित उद्योग लगाने की मांग की गई है गन्ना का 450 रुपए मूल्य की मांग तथा अन्य विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट व मंडी सचिव डा दिलीप वर्मा को ज्ञापन सौंपा ,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य , महासचिव लक्ष्मी शंकर जोशी , मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा , कुलदीप अवस्थी , संजीव सिंह , अरविन्द राजपूत , अशोक कुमार फौजी , डा रामबरन राजपूत , आलू निर्यातक सुधीर कुमार शुक्ला जी , लोधी महासभा के अध्यक्ष परशुराम वर्मा , सातनपुर मंडी के एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर वर्मा रिंकू , आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे ।