_फर्रुखावाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट_
पड़ोसी जनपद मैनपुरी के कस्बा बेवर निवासी अनूप कुमार पुत्र रामनरेश कायमगंज ट्रांसपोर्ट चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात था। वह क्षेत्र के ही गांव शिवरई बरियार में आशू कुमार के घर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। गृह कलह में बेवर निवासी एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर ने पितौरा क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दीI सूचना पर पहुंची आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि अनूप कुमार काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था इसी कारण आज उसके परिजन भी समझाने के लिए बेवर से कायमगंज आ रहे थे लेकिन उनके आने से पहले ही अनूप कुमार ने कायमगंज स्टेशन से पूरब की तरफ पितौरा क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटनास्थल के पास में ही युवक की पैशन प्रो बाइक यूपी 84 एबी 4502 खड़ी मिली घटना की जानकारी ट्रेन के पायलट द्वारा स्टेशन मास्टर को दी गई जिस पर मौके पर आरपीएफ व स्थानीय पुलिस पहुंची। और मृतक के जेब से मिले कागजातों के सहारे उसकी शिनाख्त हो पाई पुलिस ने मृतक के परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पूछताछ कर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

