*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया*
_फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट_
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम हकीकतपुर निवासी संजीव पुत्र किशनपाल उम्र 30 वर्ष ने गांव के बाहर स्थित आम के पेड़ पर अपनी ही शर्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसी समय आस-पास के ग्रामीणों ने उसे देख नाजुक हालत में उसे फांसी के फंदे से उतार लिया और अपने निजी वाहन से कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विपिन सिंह ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल फर्रुखवाद रेफर कर दिया। किशनपाल के साथ अस्पताल आई पत्नी प्रियंका ने बताया की मेरे पति शराब के नशे में थे। पता नहीं किसी से कुछ कहा सुनी हो गयी हो इसलिये उन्होंने यह कदम उठाया। जानकारी नहीं है। साथ आए ग्रामीणों ने बताया कि घरेलू कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। अभी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

