श्रीमते राधा कृष्ण शुक्ल जीने श्रीमद्भगवद्गीता कथा प्रवचन
फर्रुखाबाद से नवीन मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक 19 अप्रैल दिन बुधवार बेवर रोड नारायणपुर सूर्य मंदिर मैं चतुर्थ दिवस पर आगरा से आए श्रीमते राधा कृष्ण शुक्ल जीने श्रीमद्भगवद्गीता कथा प्रवचन के दौरान कहा कि परिवार के साथ में सब को कैसे रहना है यह जो सिखाती है वह है श्रीमद्भगवद्गीता गीता हम सबको संदेश देती है गीता में पाखंड का कोई स्थान नहीं श्रीमद्भगवद्गीता मुझे पापों से रहित करती है
इस अवसर पर आचार्य कपिध्वज मिश्र आचार्य अमित द्विवेदी आचार्य अमित पांडे ब्रह्मचारी अनुभव मिश्रा कमल प्रपन्नाचार्य जी महाराज मनोज कुमार शैलेंद्र राधेश्याम त्रिपाठी और दूर-दूर से आए भक्तों उपस्थित रहे और श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान को प्राप्त किया