फर्रुखवाद से ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली की कंपिल थाना क्षेत्र की कटरी में अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम को मामले का भंडाफोड़ करने की जिम्मेदारी दी कायमगंज क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में सोमवार की रात एसओजी प्रभारी अशोक भाटी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की एसओजी प्रभारी अशोक कुमार ने छापेमारी कर कई अवैध शस्त्र व तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार किए। शातिर अपराधियों के अन्य जनपदों से भी तार जुड़े हुए हैं पुलिस इनकी तलाश कर रही है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिन-व-दिन छापेमारी चल रही है जिससे कि इस कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अबैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के सदस्यों में गुजरपुर निवासी प्रेम सिंह पुत्र बनवारी लाल, राजीव निवासी धस नगला जनपद बदायूं, मनोज निवासी वेतन नगला जनपद वदायूँ को ग्रिफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने जिन तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनसे मिली जानकारी के अनुसार अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है जिससे चल रहे इस कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।