राजेपुर से आलोक गुप्ता जी की रिपोर्ट
राजेपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव खरगपुर में आवारा पशुओं के कहर से अन्नदाता हो रहे परेशान वही अन्नदाताओं का कहना है कि दिन व रातो में आवारा पशुओं से खेत को रखाने में लगे रहते हैं वही खरगपुर निवासी मुनेन्द्र सिंह का कहना है कि मुझे खेत को रखाते समय आवारा गौवंश ने टक्कर मार दी जिससे बाल-बाल बचा
वही ग्रामीण प्रमोद व प्रशांत व ब्रजेश व मुनेन्द्र व रमेश व मदनपाल आदि ग्रामीणों का कहना है कि आवारा गौवंश को किसी अधिकारी व प्रधान के दुआरा अभी तक नही पकड़वाए जाते हैं गौशाला में भी नही भेजे जाते हैं
क्षेत्र में आवारा पशुओं से परेशान होकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन करते रहते हैं उसके बावजूद भी आवारा पशुओं को नहीं पहुंचाया जाता है आपको बताते चलें की खेतों के अलावा रोड पर भी परेशान कर रहे आवारा पशु कभी कदार जानवर एक साथ भागते हैं और दुर्घटना घटित हो जाती है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आवारा पशुओं को लेकर कोई अधिकारी एक्शन नहीं लेता है ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाता है केवल अधिकारी आश्वासन दे देते हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं करते हैं
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

