कम्पिल / फर्रुखवाद
कस्बा कपिल के मेन मार्केट गंगा रोड पर स्थित सर्राफ की दुकान पर एक लुटेरा ग्राहक बनकर आया और वह दुकानदार से एक सोने की चेन व अंगूठी लूट कर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस बल जांच पड़ताल में जुटा हुआ है। 
कोतवाली व कस्बा कायमगंज के लोहाई बाजार निवासी अंकुर वर्मा पुत्र शंभू दयाल की कम्पिल कस्बे के मेन मार्केट गंगा रोड पर सराफे की अंकुर ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। जानकारी देते हुए पीड़ित सर्राफ अंकुर वर्मा ने बताया कि वह दोपहर में दुकान पर बैठे हुए थे इसी दौरान एक लुटेरा ग्राहक के भेष में आया तथा उसने सोने की जंजीर और अंगूठी मांगी जिस पर उन्होंने दोनों चीजें निकाल कर उसे दे दी लुटेरे ने कहा कि हम दोनों आभूषणों की फोटो एक फोन नंबर पर डालेंगे इसी दौरान बातों ही बातों में लुटेरा जंजीर तथा अंगूठी लूट कर फरार हो गया
दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया घटना की जानकारी पीड़ित सर्राफ अंकुर वर्मा द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अशोक कुमार तथा सीओ सोहराब आलम जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं बताया गया कि वह घटना को अंजाम देकर सर्राफे की दुकान के सामने वाली गली में भाग गया घटना की पूरी जांच पड़ताल के लिए ड्रोन कैमरे आदि भी मंगवाए जा रहे हैं। पीड़ित सर्राफ ने बताया कि लगभग एक लाख से अधिक की लूट हुई है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

