कंपिल फर्रुखाबाद से अनिल कुमार की रिपोर्ट
कंपिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निजामुद्दीन पुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। महिला ने साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मृतका का नाम नन्ही देवी पत्नी नौमी लाल है। मृतिका की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी मृतिका की एक 10 माह की पुत्री है। मृतका का पति बाहर रहकर कामकाज करता है। मृतका के परिजनों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के मायके वालों ने बताया कि हमारी पुत्री को मारकर टांग दिया गया है। इसके बाद हम लोगों को सूचना दी गई जब हम लोग मौके पर पहुंचे। तो देखा कि हमारी पुत्री का एक पैर जमीन पर और एक पर बेड पर था इससे साफ जाहिर होता है ससुराल वालों ने हत्या की है। थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

