संरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
नवाबगंज। क्लीनिक संचालक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। कई वाहन उसके ऊपर से गुजर गए। इसके चलते शव क्षतविक्षत हो गया। मोबाइल व आधार कार्ड मिलने से शिनाख्त हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव कन्हऊ पट्टिया निवासी राधा किशन राजपूत 27 वर्ष की जनपद मैनपुरी थाना बेवर गांव नगरिया में मेडिकल स्टोर है। राधा किशन बाइक से शनिवार को अपनी ससुराल जलालाबाद जा रहे थे।
तभी थाना नबाबगंज के गांव नगला जोधा के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राधाकिशन की मौके पर ही मौत हो गई। शव सड़क पर होने के कारण कई वाहन ऊपर से गुजर गए। इसके कारण शव क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर एसओ जेपी शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन की तो मौके पर राधा किशन का मोबाइल व आधार कार्ड मिला। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकरी दी। मौके पर दो जोड़ी चप्पल मिलने से पुलिस आसपास काफी देर तक छानबीन की।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

