_फर्रुखाबाद कंपिल से विजय सिंह की रिपोर्ट_
सरकार के द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के सूबे के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को जिले का प्रभारी बनया गया। प्रभारी मंत्री के तय कार्यक्रम राईपुर चिनहट कम्पिल में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेना था लेकिन प्रभारी मंत्री के न आने से कायमगंज विधानसभा के विधायक सुरभि गंगवार ने कायमगंज व उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा ने राईपुर चिनहटपुर पहुंच कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक व उपजिलाधिकारी ने नीम पीपल ,बरगद आदि के वृक्ष लगाकर सहभागिता की और लोगो को जागरूक भी किया। विधायक सुरभि गंगवार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन साथी है। वही उपजिलाधिकारी ने बताया कि जीवन में सभी लोगो को एक वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए और बताया कि वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है। जनपद के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में कायमगंज क्षेत्र के वन रेंजर राजेश कुमार व वन दारोगा महेशचंद्र यादव, _शिवेन्द्र सिंह तोमर_ ,गगनसिंह राकेश तिवारी, नानिक राम, मुरारी लाल आदि ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा लिया ।और पैंतीस करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम की रफ्तार को भी बढ़ाया । सभी अधिकारियों ने मिलकर वृक्ष लगाये और साथ उनको पानी भी दिया ।उन्होंने बताया कि किस प्रकार पर्यावरण हमारी सेहत का ख़्याल रखता है ।
इसके साथ ही वन रेंजर राजेश कुमार ने वृक्ष लगाए जाने के लिए सभी को प्रेरित भी किया ।

बोले पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक है और उसी प्रकार वृक्ष की देखभाल करना और रक्षा करना भी आवश्यक है क्योंकि इनसे हमे जीवन मिलता है । वीएचएल विद्यालय के बच्चों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विधायक के साथ _ साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाने की अपील भी की। बोले शुद्ध हवा के लिए भी आवश्यक हैं वृक्ष । ये हमे ऑक्सीजन देने के साथ-साथ छांव देने की भूमिका को निभाते है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

