संरक्षक रामवीर राजपूत के साथ सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की एक बैठक डी ग्लोबल पार्क होटल निराला नगर लखनऊ में 23 जुलाई 2023 को संपन्न हुई इस बैठक में फर्रुखाबाद जिले से संजीव मिश्रा उर्फ बॉबी मिश्रा जिला अध्यक्ष व प्रमोद गुप्ता स. महामंत्री व मुकेश गुप्ता मीडिया प्रभारी व राजू गुप्ता उपाध्यक्ष, श्री राहित्य राज मिश्रा उपाध्यक्ष व जानी व इसान मिश्रा व श्रीनिवास चतुर्वेदी अध्यक्ष शमशाबाद व नरेश पालीवाल महामंत्री व पिंटू राठौर अध्यक्ष कायमगंज सहित लगभग 30 लोगों ने भाग लिया मंच पर मुख्य रूप से मुकुंद मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष, राजेंद्र गुप्ता प्रदेश महामंत्री, दिलीप सेठ प्रदेश महामंत्री, जितेंद्र सोनी प्रदेश युवा अध्यक्ष उपस्थित थे प्रदेश की इस बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई
1. खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 में व्यापारियों के अनुकूल संशोधन करने की मांग की गई ।2. सरकार द्वारा जीएसटी विभाग को प्रवर्तन निदेशालय से संबद्ध करने का हमारे संगठन द्वारा विरोध किया जाएगा ।3. ऑनलाइन बिजनेस का भी व्यापारियों द्वारा विरोध किया जाएगा संगठन के स्वर्ण जयंती वर्ष के आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के भ्रमण के अंतर्गत फर्रुखाबाद में भी प्रदेश अध्यक्ष का आगमन होगा यहां पर प्रदेश अध्यक्ष फर्रुखाबाद के व्यापारियों से मुलाकात करके व्यापारी बंधुओं की समस्याएं सुनेंगे संगठन के जिला अध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा ने बताया
कि संगठन की सभी इकाइयों को ज्यादा मजबूत करके सक्रिय किया जाएगा उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद में भी शीघ्र संगठन का फर्रुखाबाद जिले का चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा तथा तहसील स्तर पर तहसील व्यापार मंडल की इकाइयां गठित की जाएंगी उन्होंने आगे बताया कि व्यापार मंडल की आईटी सेल का भी शीघ्र गठन जिला अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा संगठन द्वारा समय-समय पर जिला प्रशासन के माध्यम से व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सरकार को दिए जाएंगे ।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

