चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद
सर्व साधारण को जैसे की विदित है की गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर है एवं रामगंगा का नदी का जलस्तर गेज से ऊपर है नदियों के जलस्तर में वृद्धि है नदी के तटवर्ती एवं आसपास के ग्रामों में बाढ़ की स्थिति है और गांव के आसपास पूरे क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा हुआ है इससे विदित होते हुए जन सामान्य द्वारा अपेक्षित सतर्कता नहीं बरती जा रही है बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों से यह ग्रह किया जाता है कि विशेष सत्र करता बरतें जैसे कि आप लोग जानते हैं कि बाढ़ से संबंधित अधिक दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं जिससे पानी में डूबने की घटनाएं इस दिन घटित हो रही हैं जोकि अत्यंत दुखद है अतः आप लोगों से जन सामान्य से अपील की जाती है कि खेत खलियान में ना जाएं वह घर से निकलने पर विशेष सतर्कता बरतें पानी भरे क्षेत्रों के आसपास ना जाएं बाढ़ से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि तत्काल से कार्रवाई की जा सके
नोडल अधिकारी आपदा 9454417623 जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर 9454416457,6306927030
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनहित में जारी