शमशावाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट
राष्ट्रीय लोधी महासभा ने शमशाबाद नगर में वीरांगना अवंती बाई लोधी की 192 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान वक्ताओं ने संगठित होकर शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया। समारोह की शुरुआत रानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवसेना सूर्यवंशी के अमन राजपूत ने समाज के लोगों से हर हालत में शिक्षा ग्रहण करने पर जोर देते हुए कहा कि जब हम सब मिलकर अपने बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाएंगे तभी हमारा देश विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसित होगा।
एक दिन भारत विकसित देश की सूची में भी शामिल हो जाएगा। अमन राजपूत ने महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी, गुलाब सिंह लोधी, महाराज ब्रह्मानंद स्वामी जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया। दिनेश लोधी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर उर्फ लल्ला वर्मा ने भी बच्चों को शिक्षित किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने समाज के लोगों से मिल जुलकर रहकर संगठन को और मजबूत करने का आवाहन किया।




बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

