फर्रुखाबाद
अमृतपुर ,राजेपुर
चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर व अमृतपुर गंगापार क्षेत्र में गंगा व राम गंगा में प्रतिदिन पानी छोड़े जाने से विकराल रूप देख कर बाढ़ पीड़ितों का जीना दुश्वार हो गया है घरों में बैठने तक की जगह नहीं है रोड़ व छतों पर अपने आशियाना बनाए हुए हैं तहसील अमृतपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव एक माह से जलमग्न है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री किट वितरित तो की गई थी ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वह भी कई दिन पहले खत्म हो गई अब तो बाढ़ पीड़ितों को एक एक दाने के लिए तरसना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि खाना बनाने और बैठने के लिए ऐसी कोई जगह सुरक्षित नहीं बची है
जहां बैठ कर खाना बना कर खा सके बाढ़ के पानी में चारपाई डाल कर गुजर बसर करना पड़ रहा हैं पीड़ितों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने जीवन से खेल रहे हैं।बाढ़ में कीड़े मकोड़े का डर लगा रहता है लेकिन ईश्वर की मार कौन देख आया।जब पशुओं के बारे में जाना तो बताया गया कि भूसा सारा पानी में डूब गया है और चारा बाढ़ के पानी से भरा हुआ है जानवरों को चारा भी नहीं मिल पा रहा जिससे पशु भूख से तड़प रहे है जब बाढ़ पीड़ितों से विधायक और सांसद के बारे में पूछा तो किराचन गांव के ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो की अब किसी भी जनप्रतिनिधि को झूठ मूड की याद तक नहीं आ रही है क्यो कि अब यहां व्यक्ति दुबारा चुनाव जाने लड़ेगे या नहीं इस लिए जनता की याद को भुलाए हुए है
ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन मदद ना करता तो हम लोगों को भूख से तड़पना पड़ता। अब प्रशासन भी हम लोगों की याद भूल गया है जानकारी के मुताबिक दहलिया, बहादुरपुर, केवल नगला , जसूपुर गढ़िया,दारापुर, पट्टी दारापुर,कंचनपुर, पट्टी बरखा सवलपुर,बमियारी,बरुआ, भुडिया भेड़ा किराचन,नगला पंचम,नगला खुशाली,नगला रोशन बनासीपुर , कुडरी सारंगपुर,फकरपुर करनपुर घाट माखन नगला चाचूपुर जटपुरा मजरा पखियनगला तीसराम आदि दर्जनों गांवों के संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी से बह गए हैं
गंगा में लगातार पानी छोड़ जाने से अब स्थिति ऐसी हो गई है कि सरकारी भवनों तक पानी पहुंच चुका है l विकासखंड राजेपुर ब्लॉक मुख्यालय में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है सूत्रों से जानकारी मिली है कि बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों के राशन कार्ड पर कोटेदार द्वारा 4 किलो 500 ग्राम प्रति यूनिट राशन दिया जा रहा है और तौल में भी हेरा फेरी की जा रही हैं ग्रामीणों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है
जनप्रतिनिधियों की लगातार खबर क्षेत्र में ना आने की प्रकाशित की गई तब सांसद मुकेश राजपूत ने बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए बुधवार को सांसद जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के साथ बाढ़ पीड़ितों के दुख-दर्द सुनने के लिए अमृतपुर तहसील पहुंचे जहां बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना और सुरक्षित जगह पर निकलने को कहा गया था इतना ही नहीं उनके द्वारा बाढ़ राहत सामग्री के बारे में भी जानकारी की गई


खाने पर रहने के लाले पड़ जाने के कारण ग्रामीणों ने अपना आशियाना छोड़कर पहाड़ी क्षेत्रों में जाने लगे और जिन गांवों के मार्ग कट चुके हैं उन लोगों को गांव से निकलकर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की बराबर चेतावनी दी जा रही है






बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

