फर्रुखाबाद अमृतपुर
चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ आलोक गुप्ता रिपोर्ट
अमृतपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा की गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।जिसमें कुल 42 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।उसमें से केवल पांच फरियादियों को मौके पर न्याय मिल सका।जिसमें राजस्व विभाग की 16 शिकायतें, विकास विभाग की 2 शिकायतें,समाज कल्याण विभाग की 2 शिकायतें, पुलिस विभाग की 10 शिकायतें, पूर्ति विभाग की 5 शिकायतें आई।जिलाधिकारी ने बताया है संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 42 शिकायतें आई। जिनमें से केवल 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। जिला अधिकारी ने बताया है कि तीन प्रकरण ऐसे चिन्हित किए गए हैं जिनका उनके और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व राजस्व विभाग की टीम सहित मौके पर पहुंचकर परीक्षण करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बाकी शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह 7 दिन में शिकायत का निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करें। जिसमें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी मौके पर मौजूद रहे।


बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

