सूट-बूट में भी दिखेंगे खाकी वर्दी वाले… जानिए नोएडा में क्यों बदली-बदली नजर आएगी यूपी पुलिस
नोएडा में आगामी इंटरनैशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के दौरान पुलिसकर्मी कोट-पैंट में ड्यूटी करेंगे। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां की हैं और 200 से अधिक पुलिसकर्मी कोट-पैंट में तैनात किए जाएंगे। यह नया यूनिफॉर्म पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के लिए लगाया जाएगा।मथुरा
मेरठ
गोरखपुर
अयोध्या
वाराणसी
प्रयागराज
बुलंदशहर
बागपत
कानपुर
सहारनपुर
अलीगढ़
बरेली
मुरादाबाद
शाहजहांपुर
आजमगढ़
रायबरेली
मुजफ्फरनगर
मिर्जापुर
लखनऊ
जौनपुर
लखीमपुर खीरी
पीलीभीत
प्रतापगढ़
फतेहपुर
फर्रुखाबाद
फिरोजाबाद
बदायूँ
बलिया
बस्ती
बहराइच
बांदा
बाराबंकी
बिजनौर
मऊ
महोबा
मैनपुरी
रामपुर
ललितपुर
शामली
श्रावस्ती
संत कबीर नगर
भदोही (संत रविदास नगर)
सीतापुर
संभल
सिद्धार्थनगर
सुल्तानपुर
सोनभद्र
हमीरपुर
हरदोई
हाथरस
महराजगंज
हापुड़
एटा
कासगंज
उन्नाव
कौशाम्बी
अमरोहा
चंदौली
गाजीपुर
कन्नौज
औरैया
इटावा
जालौन
कुशीनगर
झाँसी
अमेठी
देवरिया
चित्रकूट
बलरामपुर
गोण्डा
अम्बेडकर नगर
अन्य
NoidaUp Police Who Usually Wearing Khaki Uniform Will Also Be Seen In Coat And Pant
सूट-बूट में भी दिखेंगे खाकी वर्दी वाले… जानिए नोएडा में क्यों बदली-बदली नजर आएगी यूपी पुलिस
नोएडा में आगामी इंटरनैशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के दौरान पुलिसकर्मी कोट-पैंट में ड्यूटी करेंगे। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां की हैं और 200 से अधिक पुलिसकर्मी कोट-पैंट में तैनात किए जाएंगे। यह नया यूनिफॉर्म पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के लिए लगाया जाएगा।
| Updated: 17 Sep 2023, 4:02 pm
up police who usually wearing khaki uniform will also be seen in coat and pant
सूट-बूट में भी दिखेंगे खाकी वर्दी वाले… जानिए नोएडा में क्यों बदली-बदली नजर आएगी यूपी पुलिस
नोएडाः पुलिस शब्द सुनते ही दिमाग में खाकी वर्दी का खाका खिंच जाता है। अब यही पुलिस कुछ बदली-बदली नजर आएगी। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के पुलिसकर्मी अब कोट-पैंट में भी ड्यूटी करते दिखेंगे। 21 से 25 सितंबर तक होने जा रहे यूपी इंटरनैशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस जैसे दो इंटरनैशनल इवेंट होने जा रहे हैं। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने हर स्तर पर विशेष तैयारियां की हैं। पुलिसकर्मियों ने यूनिफॉर्म के लिए भी प्लानिंग की है। इन दोनों बड़े आयोजनों के दौरान 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोट पैंट में नजर आएंगे। ये वह पुलिसकर्मी होंगे जिनकी ड्यूटी आयोजन स्थल व उसके आसपास होगी। आगे भी जब ऐसे आयोजन होंगे तो इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी इसी यूनिफॉर्म के साथ लगाई जाएगी।