कायमगंज फर्रुखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर खास निवासी आमिर पुत्र नन्हें खां, राजू पुत्र मेहंदी हसन को पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है। आपको बता दें कि कायमगंज कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल, उपनिरीक्षक शिवकुमार कांस्टेबल रोहित कुमार, मनोज कुमार एसोजी प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार, हेड कांस्टेबल अजीत गौतम, प्रवीण कुमार, सचिन कुमार, रामू यादव सर्विलांस टीम के कारण यादव, अनुराग कुमार, संदीप राव, अजय कुमार ने संयुक्त टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर कंपिल कायमगंज रोड रायपुर खास से 15000 15000 रू के दो इनामी आरोपियों को ग्रिफ्तार किया है। कड़ी पूंछताछ से दोनो ने बताया कि हम लोग गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपनी व अपने परिवार वालों के आर्थिक लाभ हेतु अवैध रूप से गौवध कर गौवंश का मांस बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। गौवध से आम जनमानस में इन लोगों पर काफी आक्रोश है। पुलिस के पकड़े जाने के डर से हम लोग भागे हुए थे,आज हम लोग घर जा रहे थे की आप लोगों ने हमें पकड़ लिया। राजू पर तीन व आमिर पर पांच मुकद्दमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।इन दोनो पर कंपिल थाने में कई मुकदमे दर्ज है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

