नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चिंतन सेवक का आयोजन विकासखंड राजेपुर किया गया
सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
बताते चले की नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन विकासखंड राजेपुर में किया गया इस अवसर पर रंजीत कुमार उपायुक्त श्रम रोजगार कंपिल परियोजना निदेशक योगेंद्र कुमार पाठक जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार मुख्य विकास अधिकारी सांसद मुकेश राजपूत विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य विकासखंड अधिकारी कौशल कुमार A D O अजीत पाठक ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ने मा सरस्वती पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने आए जनों को अपने संबोधन में कृषि कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया किसान अपनी खेती में पेस्टिसाइड एवं रासायनिक उर्वरक का प्रयोग ना करके जैविक उर्वरक का प्रयोग करें का इससे होने वाले हानि लाभ के बारे में विस्तारपुर जानकारी दी वहीं सांसद मुकेश राजपूत ने पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ होने वाली हानि लाभ के बारे में बताया इसके साथ ही औषधि पौधों से होने वाले लाभ एवं समाज के पिछले गरीब तबका वाले व्यक्तियों को कैसे रोजगार उपलब्ध कराने के साथ इस पर चिंतन करने के विषय में विस्तृत जानकारियां दी गई वही ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ने अपने संबोधन में गांव के प्रधानों सेआग्रह किया की शाशन द्वारा चलाई जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलवाएं इसमें पार्टी बंदी को दरकिनार रखें इसके बाद हर गांव का मुखिया अपने आप को सीसी रोड खंजडा आवास तक ही सीमित ना रखें यदि गांव का कोई दबंग व्यक्ति सरकारी भूमि पर कब्जा किया है या चक मार्ग को अवैध कब्जा कर बाधित कर रहा है इससे हर आम जनमानस को अब सुविधा उत्पन्न होती है ऐसी स्थिति में गांव के मुखिया का दायित्व है
की तत्काल अवैध कब्जे दारो से सरकारी भूमि अथवा चक मार्ग मुक्त काराये इसके साथ ही गांव में बिजली व्यवस्था जल निकासी अवरोध एवं स्वास्थ्य संबंधी जो भी समस्याएं हैं इस विषय में गहन चिंतन कर गांव स्तरीय समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें एवं हर गांव का प्रमुख विकास कार्य का ऐसा मॉडल तैयार करें जिससे कि आम जनमानस को शाशन द्वारा दी जाने वाली सहायता से लाभान्वित हो सके